कोण्डागांव

एक घंटा मिट्टी के साथ
31-Jul-2023 9:26 PM
एक घंटा मिट्टी के साथ

कोण्डागांव, 31 जुलाई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलायी जा रही मुहिम आजादी के अमृत महोत्सव ‘फिट इंडिया’ के तहत सेनानी 41वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में ब समवाय, सीओबी को कोडी में स्थानीय युवाओं के साथ क्रिकेट मैच को आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने जोश के साथ भाग लिया। मैच अन्तिम ओवर तक रोमांचकारी रहा। 

अन्त में सीओबी कमाण्डर ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलायी जा रही मुहिम ‘एक घण्टा मिट्टी के साथ ’ के महत्व की जानकारी दी गई, साथ ही स्थानीय युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से तनदुरस्त रहने व देश सेवा के महत्व को बताया गया ।


अन्य पोस्ट