कोण्डागांव

कार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत
30-Jul-2023 9:38 PM
कार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 जुलाई।
जिला मुख्यालय अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 रायपुर नाका के पास शनिवार की देर शाम अज्ञात कार ने पैदल राहगीर को ठोकर मार दी थी। घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में दाखिल करवाया था। यहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई है।

जानकारी अनुसार, कोण्डागांव के आडक़ाछेपडा निवासी गेंद लाल मारकंडे (44) पिता हरिशंकर मारकंडे अपने घर के पास एनएच 30 पार कर रहा था। तभी जगदलपुर की तरफ से रायपुर की ओर जा रहीं अज्ञात कार ने उसे ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानियों ने गेंदलाला को जिला अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, गंभीर रूप से घायल गेंदलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई है।


अन्य पोस्ट