कोण्डागांव

सोशल मीडिया पर टिप्पणी, पुलिस से शिकायत
27-Jul-2023 9:56 PM
सोशल मीडिया पर टिप्पणी, पुलिस से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 जुलाई।
कोंडागांव जिले के लंजोड़ा गांव के समाजसेवी हरीश पारेख के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट पर पुलिस मे शिकायत की गई  है।   
 
पारेख ने आरोप लगाया कि कांकेर निवासी गणेश तिवारी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में उन्हें बदनाम करने वाली टिप्पणी की गई है। 

सोशल मीडिया में बेबुनियाद आरोप फैलाने के पीछे गणेश तिवारी के इशारे का शक होने के साथ-साथ हरीश पारेख ने सोशल मीडिया पर बदनामी के खिलाफ एक अधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

कोंडागांव पुलिस थाने में शिकायत करने के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में हरीश पारेख ने बताया, मुझे और मेरे परिवार को गणेश तिवारी के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इससे मेरा और मेरे परिवार का आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता पर असर पड़ रहा है। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन ले लिया है। 


अन्य पोस्ट