कोण्डागांव

छेड़छाड़ के आरोप में 3 गिरफ्तार
27-Jul-2023 9:49 PM
छेड़छाड़ के आरोप में 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 जुलाई। फरसगांव पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र के बेलभाटा गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के नाम मकरध्वज प्रधान उर्फ नानू (20 वर्ष), शंकर यादव (28 वर्ष), और चंद्रकांत कश्यप (23 वर्ष )हैं।

इस मामले में पीडि़ता के साथ बदसलूकी के आरोप में पुलिस द्वारा आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को धारा 294, धारा 354 और धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

थाना पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपियों ने थाना क्षेत्र की एक युवती के घर में घुसकर नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की। पीडि़ता ने इस घटना की रिपोर्ट करवाई और तुरंत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

फरसगांव पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई का निर्णय लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट