कोण्डागांव

स्कूली बच्चों को स्लेट वितरित
26-Jul-2023 10:11 PM
स्कूली बच्चों को स्लेट वितरित

कोंडागांव, 26 जुलाई।  बच्चो की लेखन कौशल में रचनात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए जिले के सक्रिय ग्रामीण ग्राम मड़ानार के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला  मड़ानार में अध्ययनरत 107 बच्चों के लिए कोंडागांव विद्युत विभाग के  मिर्जा सत्तार बेग कनिष्ठ अभियंता द्वारा स्लेट(पट्टी)का व्यवस्था सामुदायिक सहयोग के माध्यम से  किया गया, जिसे विद्यालय में अध्ययरत बच्चों को वितरित किया गया।

सक्रिय शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक शिवचरण साहू ने विद्यालय को सामुदायिक सहयोग के लिए  मिर्जा सत्तार बेग जी और विद्यालय को विशेष मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी शिक्षाविदो के प्रति आभार व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि सामुदायिक भागीदारी से विद्यालय ने प्रोजेक्टर साउंड सिस्टम वॉल पेंटिंग रंग ब्रस पुस्तकालय रैक पुस्तक अलमारी ड्रिप सिस्टम बागवानी निर्माण हैंडवास प्लेट फार्म खेल सामग्री सिलंबम स्टीक बच्चों के लिए खेल ड्रेस जैसे भौतिक संसाधन समुदाय से जुटाए जो समाज में सामाजिक भागीदारी का बेहतर उदाहरण इस विद्यालय में देखने को मिलता है।


अन्य पोस्ट