कोण्डागांव

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का समापन
26-Jul-2023 10:01 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का समापन

केशकाल, 26  जुलाई। नगर के सुरडोंगर प्रियदर्शिनी स्टेडियम में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में सोमवार व मंगलवार को दो दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक पारम्परिक  खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 16 प्रकार के एकल व सामुहिक खेलों का आयोजन हुआ। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवाओं ने भाग लिया। 
     
मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान की मौजूदगी में सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद गीता ध्रुव, पार्षद अनिल उसेंडी, राजीव बिछिया, योगेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट