कोण्डागांव

बाइक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
25-Jul-2023 9:18 PM
बाइक चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25  जुलाई।
बाइक चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर  गिरफ्तार किया, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। चोरी की 1,50,000 रूपये की बाइक को आरोपी के कब्जे से बरामद किया।

पुलिस के अनुसार थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत 20 जुलाई को प्रार्थी प्रतीक कुमार पुजारी फरसगांव अपने नीले रंग की बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल सोल्ड एनएस 125 को रात में अपने घर के सामने बाउण्ड्री वाल के अन्दर खड़ा किया था कि अगले दिन सुबह उठकर देखा तो उसका मोटर सायकल बजाज पल्सर नहीं था। आसपास पता तलाश किये पता नहीं चला। प्रार्थी की चोरी की सूचना पर थाना फरसगांव में धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में दौरान विवेचना तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना पर ग्राम बेधवापथरा, धमतरी जाकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर ग्राम बेधवापथरा निर्माणाधीन पुल के पास एक संदेही आरोपी मिला। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम संजय सलाम (21) बेधवापथरा धमतरी का होना बताया। घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी संजय कुमार सलाम द्वारा उक्त चोरी की घटना को अपने साथी मेहत्तर मंडावी (21) बेधवापथरा जिला धमतरी के साथ करना स्वीकार किया गया।

आरोपी संजय उर्फ संजु के पास से चोरी किया हुआ बजाज पल्सर मोटर सायकल और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 ए ई 8923 को बरामद कर जब्त किया गया व आरोपी संजय उर्फ संजू को हिरासत में लेकर थाना फरसगांव लाया गया। आरोपी संजय सलाम को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। घटना के एक अन्य फरार आरोपी मेहत्तर मंडावी की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट