कोण्डागांव

प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक
25-Jul-2023 9:01 PM
प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक

कोंडागांव, 25  जुलाई। सरस्वती शिशु मंदिर चिपावंड के सौजन्य से जिला स्तरीय प्रधानाचार्य कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपेक्षित विद्यालय 25 में 24 प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

इस बैठक में प्रांत से प्रांत प्रमुख संतोष निषाद पूर्ण समय उपस्थित रहे, साथ में मध्य बस्तर विभाग के विभाग कार्यवाह हेमंत पांडे, जिला सचिव महेंद्र सागर, विजय साहू विभाग व्यवस्था प्रमुख  राकेश गजपाल खंड प्रचारक सुरेंद्र कौशिक अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर चिपावंड  त्रिलोक सर्वा जी सदस्य ग्राम भारती कोंडा गांव उपस्थित रहकर मार्गदर्शन दिया गया, साथ में पूर्ण समय वीरेंद्र साहू जिला समन्वयक कोंडागांव नारायणपुर रहे। विदित हो कि सरस्वती शिशु मंदिर में साल भर की कार्य योजना किस तरह विद्यालय में संचालित हो इस विषय में यह बैठक प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है, प्रधानाचार्य श्रवण उमेश यादव हेमंत पात्र शंकर पांडे चंद्रशेखर नाग हीरामन संजय नंदी  श्यामा नाग  ममता कुमरे  अशोक मरापी, रीटा गावडे लता साहू  मिनी मंडल  अमरबत यादव, जमद्देर वद्दे, संतोष नाग, रामेश्वर कोर्राम, तांबेश्वर कोर्राम,अंतिम में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की सम्पन्न की गई। चिपावंद विद्यालय समिति व आचार्यों का भरपूर सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट