कोण्डागांव
मणिपुर घटना के विरोध में आदिवासी युवाओं ने निकाली मौन रैली, तहसीलदार को ज्ञापन
24-Jul-2023 9:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जुलाई। रविवार दोपहर केशकाल में सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने मणिपुर घटना के खिलाफ मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया।
आदिवासी समाज के युवाओं ने गोंडवाना भवन से विश्रामपुरी चौक तक मौन जुलूस निकाला। साथ ही केशकाल तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में आदिवासी समाज की एक युवती ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार में बहन बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। इसको देखकर मुझे महसूस हो रहा है कि अब भारत के भी प्रत्येक महिला को आत्मरक्षा करनी आनी चाहिए। अपनी रक्षा के लिए उन्हें किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के युवक व युवती मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे