कोण्डागांव

जैविक खेती किसान मेला सह मिलेट कार्निवल
23-Jul-2023 8:59 PM
जैविक खेती किसान मेला सह मिलेट कार्निवल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 जुलाई।
  विकासखंड माकड़ी के मंडी प्रांगण में शासन के निर्देशानुसार जैविक खेती मिशन योजना के अंतर्गत जैविक खेती किसान मेला सह मिलेट कार्निवल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामशिला मरकाम जिला पंचायत सभापति, विशेष अतिथि रमिला ब्रह्मा मरकाम  जिला सदस्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमलाल बघेल जिला सदस्य ने की।

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें कृषकों को वर्मी खाद की उपयोगिता, मृदा उर्वरक शक्ति बढ़ाना,नरवा, घरवा, घुरवा एवं बाड़ी, गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन में रागी, कोदो उत्पादन की जानकारी दी गई ।

 मेले में विश्रामपूरी के कोया स्व सहायता समूह के द्वारा रागी से बने उत्पाद जैसे रागी आटा, माल्ट पेय एवं फरसगांव के प्रगतिशील कृषक मंगलु राम  के द्वारा वर्मी खाद सेम्पल, वर्मी खाद से उपजाई गई फसल जैसे श्री राम चावल, कुल्थी (हिरवा ) रागी फसल की प्रदर्शनी स्टॉल लगा हुआ था।

जनप्रतिनिधि गजेंद्र राठौर सगराम मरकाम विधायक प्रतिनिधि गौतम साहू जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मा मरकाम मंडी अध्यक्ष हेमलाल वट्टी सरपंच संघ अध्यक्ष एवं जिला एवं ब्लॉक के कृषि अधिकारी  आदि जिला के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट