कोण्डागांव

प्राथमिक शाला में बाल सांसद का गठन
22-Jul-2023 9:18 PM
प्राथमिक शाला में बाल सांसद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 22 जुलाई।
विद्यायलीन बच्चों में संसदीय गतिविधि की समझ विकसित करने  कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के मार्गदर्शन में शालेय गतिविधि की सुचारू संचालन के लिए शनिवार को बस्ताविहीन दिवस को शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में बाल सांसद का गठन किया गया।

शिक्षिका आरती बेर, ललिता समरथ, शिक्षक शिवचरण साहू निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में नितेश प्रधानमंत्री कु मनीषा वित्त मंत्री पायल कानून मंत्री चांदनी योजना क्रियान्वयन मंत्री सरिता सांस्कृतिक मंत्री  दीक्षा पोषण मंत्री दिव्या पुस्तकालय प्रबंधन मंत्री खिरेंद्र शिक्षामंत्री विक्की बागवानी मंत्री टीकम पेयजल मंत्री और राज्य मंत्री के रूप में कु निकिता चंदा प्रिया दुर्गेश्वरी किशन यशवंत लोकेश को दायित्व मिला। जिन्हें संस्था के प्रधानाध्यापक पी एल नाग के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बेहतर नेतृत्व के लिए  शुभाशीष दिया गया।


अन्य पोस्ट