कोण्डागांव

संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन 14 तक
22-Jul-2023 9:12 PM
संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन 14 तक

दंतेवाड़ा, 22 जुलाई । परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना दंतेवाड़ा के लिए विभिन्न संविदा पदों विषय विशेषज्ञ , विषय विशेषज्ञ (ग्रामीण विकास), सहायक अभियंता तथा उप अभियंता के पदों पर संविदा नियुक्ति किया जाना है। संविदा भर्ती संबंधी  योग्यता सहित सेवानिवृत्त एवं फ्रेश वांछित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 14 अगस्त को संध्या 5:30 तक कार्यालयीन समयावधि तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्र सहित आवेदन आमंत्रित किए गए है।

 अधिक जानकारी के लिए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना दंतेवाड़ा के नंबर 07856296310 पर संपर्क या जिले के वेबसाइट  www. dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट