कोण्डागांव

जैन मुनि की हत्या के विरोध में समाज ने निकाली मौन रैली
20-Jul-2023 8:55 PM
जैन मुनि की हत्या के विरोध में समाज ने निकाली मौन रैली

 व्यापारिक कामकाज रहे बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जुलाई।
कर्नाटक में एक जैन मुनि की हत्या के विरोध में स्थानीय जैन समाज ने व्यापारिक कामकाज बंद कर मौन महारैली निकाल अपना विरोध जताया।  समाज के लोगों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम नायब तहसीलदार कोडागांव को  ज्ञापन सौंपकर घटना की जांच की मांग की है। 

कर्नाटक में जैन संत की हत्या व भारत में जैन मंदिरों पर हो रहे कब्जे, जैन मुनियों के एक्सीडेंट के विरोध में  गुरुवार को कोडागांव  सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष हरीश गोलछा  टीएमके मनोज जैन ओस्तवाल कोषाध्यक्ष मांगीलाल संचेती समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर  विशाल मौन महारैली निकाली।

 सकल जैन श्री संघ के ओसवाल भवन प्रांगण से सभ्यता व शांतिपूर्ण दो दो की लाइन बनाकर मेन रोड ह्रदय स्थल राम मंदिर बस स्टैंड होते हुए एसडीएम ऑफिस पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम स्वाति नेताम नायब तहसीलदार कोडागांव को  ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी सकल जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी जीतूभाई गोलछा ने दी।


अन्य पोस्ट