कोण्डागांव
जैन मुनि की हत्या, विरोध में मौन रैली कल
18-Jul-2023 8:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव,18 जुलाई। कर्नाटक में जैन मुनि की नृशंस हत्या व भारत में जैन मंदिरों पर हो रहे कब्जे के विरोध में कोडागांव में सकल जैन श्री संघ के सदस्य मौन रैली निकाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। वे अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विशाल मौन महारैली 20 जुलाई गुरुवार समय- प्रात: 10 बजे सकल जैन श्री संघ के ओसवाल भवन प्रांगण से कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। यह जानकारी सकल जैन श्री संघ के मीडिया प्रभारी जीतूभाई गोलछा ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे