कोण्डागांव

तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी ठोकर, 2 मौतें, 5 घायल
18-Jul-2023 7:42 PM
तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी ठोकर, 2 मौतें, 5 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 18 जुलाई। एनएच 30 ग्राम बटराली में सोमवार शाम वैन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है। हादसे में एकयुवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को केशकाल अस्पताल भेज कर प्राथमिक उपचार करवाया। उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। तत्पश्चात घायल चार युवकों को रायपुर भेज दिया गया है।

केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 7 बजे ईको वैन सीजी 04 एनएस 6257 जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान बटराली के समीप वैन चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उसकी भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक सत्यराम बघेल निवासी बलोंद थाना कोंडागांव की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वाहन अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से भी टकराई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घायलों को पुलिस वाहन के माध्यम से केशकाल अस्पताल भेजवाया। जहां उपचार के दौरान बाइकसवार एक अन्य युवक बुधमन मरकाम निवासी बलोंद थाना कोंडागांव की भी मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  बाईक सवार खए युवक व वैन में सवार 4 घायल युवकों को रायपुर भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट