कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 जून। जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान मोहम्मद नगर रोजगारी पारा के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत सेल्फ इंप्लॉयड टेलर कोर्स में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं की आज सेंटर में कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
आज के इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक पुष्पराज अनंत के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के बाद होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी।
जिला व्यापार उद्योग केंद्र से नम्रता ऐल्मा ने जिला व्यापार उद्योग विभाग में चले रहे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के हिरेंद्र मुंडारी एवं एचडीएफसी बैंक शाखा से प्रिया मंडल, डंकनी मरकाम ने रोजगार स्व रोजगार स्थापित करने हेतु बैंक में चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किए।
कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान से कार्यक्रम अधिकारी उत्तम दास मानिकपुरी, अकाउंटेंट रमेश साहू, सिलाई प्रशिक्षका दुर्गा कुर्रे, दीपा कोर्राम, सीमा तिवारी, सुनील कुर्रे, लाइवलीहुड कॉलेज के कर्मचारी एवम मीडिया विभाग से पत्रकार बन्धु एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम, द्वितीय, एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।


