कोण्डागांव

कोंडागांव नपा को मिले तीन पानी टैंकर
17-Jun-2023 8:42 PM
कोंडागांव नपा को  मिले तीन पानी टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव,17 जून।
छग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने कोंडागांव नगरपालिका परिषद को अपने विधायक निधि से 3 पानी टैंकर प्रदान किये।

नगरपालिका क्षेत्र कोंडागांव में लगातार आ रही टैंकरों की कमी की खबरों, जिससे पेयजल आपूर्ति में हो रही दिक्कतों की खबर को संज्ञान में लेकर क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम ने अपने विधायक निधि से 3 टैंकर प्रदाय किया, जिसका विधि विधान के साथ पूजन कर नगरपालिका को सौंपा गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, संसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, जिला उपाध्यक्ष एम यूसफ़ रिजवी, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,जिला महामंत्री गीतेश गांधी, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, शिल्प बोर्ड सदस्य शंकरलाल विश्वकर्मा, संयुक्त जिला महामंत्री कपिल चोपड़ा, पार्षदगण शांति पांडे, योगेंद्र पोयाम,  कामदेव कोर्राम,अनिता पोयाम, एल्डरमेन नरेंद्र देवांगन, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमा देवांगन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश गुप्ता, शहर प्रवक्ता प्रति भदौरिया, सुषमा देवांगन, नीलू देवांगन आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट