कोण्डागांव

मजदूरी करने के बाद ही मिलेगा बेटे को स्कूल में एडमिशन
16-Jun-2023 8:51 PM
मजदूरी करने के बाद ही मिलेगा बेटे को स्कूल में एडमिशन

आत्मानंद स्कूल बांसकोट के प्राचार्य का ऑडियो फैला
  डीईओ ने लिया संज्ञान, प्राचार्य से जवाब-तलब  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कोण्डागांव, 16 जून।
जिला के विकासखंड विश्रामपुरी अंतर्गत बांसकोट में इस वर्ष स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया जा रहा है। इस स्कूल के प्राचार्य गेंदलाल साहू का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। 

वायरल ऑडियो के अनुसार, प्राचार्य स्कूल में अपने बच्चे के प्रवेश के लिए इच्छुक एक पालक से मजदूरी करने की बात कह रहे हैं। वे पालक पर दबाव बनाते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिसमें मजदूरी करने के बाद ही बेटे का स्कूल में प्रवेश किया जा सकेगा।

 इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित प्राचार्य से जवाब तलब किया है।

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर करने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना की गई है। जिन क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना नहीं हो पाई है, वहां कार्ययोजना बनाते हुए इस वर्ष विद्यालय का विस्तार किया जा रहा है।

 इसी कड़ी में कोण्डागांव के विकासखंड विश्रामपुरी अंतर्गत बांसकोट में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस स्कूल के प्रारंभ होने के साथ ही यहां के प्रिंसिपल का एक ऑडियो विवादों के घेरे में आ गया है।

 दरअसल, विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य गेंदलाल साहू के द्वारा बांसकोट के ही एक राजमिस्त्री वर्ग के पालक महेंद्र पटेल से उनके बेटे के विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यालय का मरम्मत कार्य करने का दबाव बनाते हुए सुनाई दे रहे हैं। 

इस ऑडियो के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि, ऑडियो के संबंध में संज्ञान लेते हुए संबंधित प्राचार्य से जवाब-तलब किया गया है। डीईओ ने इस बात का आशा व्यक्त किया है कि, प्राचार्य की मंशा विद्यालय को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करवाने की रही होगी, निजी या व्यक्तिगत तौर पर प्राचार्य की भावना पालक को आहत करने की नहीं रही होगी।


अन्य पोस्ट