कोण्डागांव

188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने किया रक्तदान
14-Jun-2023 9:47 PM
188 बटालियन सीआरपीएफ  के जवानों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव,14 जून। 
 विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा कैम्प परिसर चिकलपुट्टी कोण्डागांव (छत्तीसगढ़) में रक्तदान अमृत महोत्सव (शिविर) का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मौजूद सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, व जवानों को शपथ दिलाई गई। 188 बटालियन कैम्प परिसर में जिला चिकित्सालय कोण्डागांव, की रक्त संचय संस्थान की टीम की मौजूदगी में 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवाना ने रक्तदान किया।

इस मौके पर भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि विश्व रक्तदाता दिवस हर साल 14 जून को पूरी दुनिया में उत्साह के साथ लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य खून देकर किसी जरूरतमंद की मदद करना। आप का दान किया रक्त किसी की जिंदगी को बचा सकता है।

रक्तदान शिविर में 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने भाग लिया और रक्तदान किया। इस मौके पर एस. ए. रोजन जिमिक (द्वितीय कमान अधिकारी), युद्धवीर सिंह टोकस ( उप. कमाण्डेंट ), कमल सिंह मीना ( उप. कमाण्डेंट ) डॉ. बसंत टोरे, (चिकित्सा अधिकारी) जिला चिकित्सालय कोण्डागांव, रक्त संचय संस्थान टीम के सभी सदस्य एवं 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट