कोण्डागांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव, 12 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बीचों बीच लगी स्ट्रीट लाइट लगभग एक वर्ष से बंद पड़ी है। फरसगांव, केशकाल, कोण्डागांव नगर में स्ट्रीट लाइट बंद है। रात्रि को आने-जाने वाले नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत फरसगांव के सीएमओ से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय राजमार्ग वालों की देखरेख में है यदि राष्ट्रीय राजमार्ग इसे शुरू करके नगर पंचायत को हैंड ओवर कर देगी तो हम इसकी देखरेख करेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बनी नालियां के उपर लगे ढक्कन कई जगहों पर व्यापारियों के ट्रकों के उपर से गुजरने से टूट गये है। इस और भी न तो राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों और ना ही नगर पंचायत का ध्यान है। कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
इस विषय में जब नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि स्थानीय पत्रकारों के द्वारा ध्यान दिलाने पर हमने उन व्यापारियों को जिनके ट्रकों से नाली के उपर के स्लैब टूटे हैं पत्र जारी कर तुरंत नया बनाने को कहा है। अब देखना है कि नाली के उपर पड़े टूटे स्लैब वर्षा रितू के पूर्व बन पायेंगे या नहीं।
मानसून आने को है परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बनी नालियों की सफाई पिछले पांच वर्षों से एक बार भी नहीं हुई है। इस विषय में राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ और इंजीनियर से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु दोनों के फोन कवरेज से बाहर मिला। इतना ही नहीं फरसगांव से जगदलपुर के बीच घोड़ागांव और बस्तर के पहले कैसा सेन्टर के पास एवं अन्य जगह पर बनी पुलियों के दोनों तरफ की सडक़ बैठ जाने के कारण आने जाने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, और वाहनों में बैठे यात्रियों को चोट लगती है, परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्जरी गाडिय़ों में चलने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस और नहीं जाता है।