कोण्डागांव

बिरसा मुंडा- संतोष सावरकर को दी श्रद्धांजलि
11-Jun-2023 8:57 PM
बिरसा मुंडा- संतोष सावरकर को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 11 जून।
क्रांतिकारी आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा एवं संतोष सावारकर को बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में क्रांतिकारी मूलनिवासी जननायक बिरसा मुंडा एवं बाबा साहेब सेवा संस्था के पूर्व अध्यक्ष दिवगंत संतोष सावरकर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संस्था के संरक्षक पंचू सागर, पी पी गोंडाने, तरुण सवारकर, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयम, ओम प्रकाश नाग, देवानंद चौरे, सिद्धार्थ महाजन, लखेश बेर, परमानंद बघेल, वा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट