कोण्डागांव

शिक्षक बनने 77 फीसदी ने दिलाई परीक्षा
10-Jun-2023 9:47 PM
शिक्षक बनने 77 फीसदी  ने दिलाई परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 10 जून।
शनिवार को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस भर्ती परीक्षा के लिए कोण्डागांव जिला में क्रमश: 9 एवं 11 परीक्षा केंद्र संचालित किए गए। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 77 फीसदी परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लिया है।

जानकारी अनुसार, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के माध्यम से आयोजित शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कोण्डागांव में भी किया गया।

परीक्षा संचालन के लिए कोण्डागांव के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय तहसीलपारा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामकोटपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसोरा, चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोण्डागांव, सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए।

 शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक के लिए किया गया। इसके लिए 2454 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 569 अनुपस्थित और 1907 उपस्थित रहे। इसी तरह सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 तक के लिए आयोजित की गई। 

द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा के लिए 3264 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें से 748 अनुपस्थित रहे और 2516 ने परीक्षा दी।


अन्य पोस्ट