कोण्डागांव

कोंडागांव, 10 जून। एनसीसी ग्राउंड में सेवा सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधक और कर्मचारी एक जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सहकारी समितियों का काम ठप हो गया है। मानसून को कुछ ही दिन रह गए हैं, किसान खाद बीज खरीदने साथ ही लोन व फसल भी बीमा की तैयारी कर रहे हैं, इन किसानों को समिति कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से परेशानी बढ़ गई है।
किसानों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में खेती किसानी का समय शुरू हो चुका है ऐसे में खरीफ फसल लेने वालों किसानों की समितियों के माध्यम से खाद बीज व खेती के लिए लोन लिया जाता है। कर्मियों के हड़ताल में चले जाने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कुंडा गांव जिला सहकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि समितियों से खाद बीज नहीं बांटने से के चलते किसान निराश होकर लौट रहे हैं। हमारी मांगे जायज है जिसे सरकार को मांग मान लेनी चाहिए। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल चलती रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश समस्त सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाए, सरकारी सरकारी कर्मचारियों की भांति वेतन दिया जाए प्रदेश के समितियों में व्यापमं से सीधी भर्ती बंद किया जाए, प्रक्रिया को पूर्णता समाप्त कर समिति में कर्मचारियों का संयोजन किया जाए।