कोण्डागांव

मवेशी तस्करी, आंध्र-महाराष्ट्र के 4 गिरफ्तार
10-Jun-2023 9:26 PM
मवेशी तस्करी, आंध्र-महाराष्ट्र के 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 कोंडागांव,  10 जून।
बीती रात 24 मवेशियों को कत्लखाना ले जाते महाराष्ट्र के एक और आंध्रप्रदेश के 3 आरोपियों को माकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। मवेशी परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक एवं कार को भी जब्त किया। 

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश से लगातार एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। बीती रात एमसीपी कार्रवाई के दौरान ट्रक क्रमांक एपी 29 टी 6369 को एमसीपी में तैनात बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु उक्त ट्रक चालक वाहन को नहीं रोका, तब माकड़ी पुलिस द्वारा उसका पीछा कर ग्राम पल्ली के पास वाहन को रोकने पर वाहन चालक एवं उसमें सवार अन्य दो व्यक्ति एक-एक करके वाहन से उतरकर भागने लगे। जिन्हें माकड़ी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। 

पुलिस ने शेख इब्राहिम (35) महाराष्ट्र, कोटीपल्ली वेंकट सुधाकर (38) आंध्रप्रदेश,  कोटीपल्ली चक्रधर (32) आंध्रप्रदेश, मोहम्मद मोइन (29) आंध्रप्रदेश भी इस अपराध में संलिप्त रहना पाये जाने से ग्राम गम्हरी के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक यूपी 37 एल 7663  सहित पकड़ा गया। वाहन को चेक करने पर 24 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर लेटाकर रखा गया था। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना माकड़ी में धारा पशु क्रूरता निवा. अधि. 1960 की धारा-11, छग कृ.प.परि.अधि. 2004 की धारा,4,6,10, छग प.परि. अधि. 1978 की धारा 47ए, 47 सी, 48,49,52, एवं 34  भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  उक्त सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट