कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जून। छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने कोण्डागांव के नगर पालिका उपचुनाव के लिए अपने अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। मैदान फतेह करने की शुरुआत 9 जून को कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के साथ किया गया। यह दोनों पार्टियों ने जीत का दावा करते हुए उम्मीदवारों से नामांकन दाखिल करवाया है। हालांकि दोनों पार्टी ने मुख्य प्रत्याशी के साथ-साथ डमी प्रत्याशी से भी पर्चा दाखिल करवाया है।
नगर पालिका कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 18 शहीद भगत सिंह वार्ड में पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मीना साहू को प्रत्याशी घोषित करते हुए पर्चा भरवाया है, हालांकि कांग्रेस की ओर से तबस्सुम बानो को डमी कैंडिडेट के रूप में पर्चा दाखिल करवाया गया है।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगीता देवांगन और श्रद्धा देवांगन ने अपना पर्चा दाखिल किया है। भाजपा अभी तक अपने मुख्य दावेदार और डमी कैंडिडेट के बारे में घोषणा नहीं कर पाई है। दोनों को ही अपना प्रत्याशी बता रही है।
वार्ड क्रमांक 18 भगत सिंह वार्ड के उपचुनाव में पर्चा दाखिल करने के लिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों के साथ पार्टी के पदाधिकारी बाजे गाजे के साथ बारी-बारी से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने से पहले पार्टी पदाधिकारी व पार्षद प्रत्याशी नगर के मां शीतला माता मंदिर में माथा टेक। माथा टेकने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया और दोनों ही पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है।