कोण्डागांव

बाजार से कारोबारी के दो लाख की उठाईगिरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 जून। जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। आठ जून को माकड़ी थाना अंतर्गत हीरापुर के बाजार से 2 लाख रुपए से अधिक का मुर्गा व्यापारी से उठाईगिरी हो गई, वहीं जिला मुख्यालय कोण्डागांव के मोहम्मद नगर से 8 जून की रात घर के सामने खड़े बाइक को चोरी हुई है। बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जानकारी अनुसार, माकड़ी थाना क्षेत्र के हीरापुर में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार का आयोजन किया गया था। गुरुवार के साप्ताहिक बाजार में हमेशा की तरह मुर्गा खरीदने के लिए पहुंचे केशकाल के व्यापारी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 2 लाख रुपए का उठाई गिरी की घटना को अंजात दिया गया।
हालांकि माकड़ी थाना पुलिस के माध्यम से सीमावर्ती ओडिशा क्षेत्र में लगातार सर्चा तलाश अभियान किया जा रहा है। वहीं सिटी कोतवाली कोण्डागांव थाना अंतर्गत 8 जून की रात मोहम्मद नगर में रखे योगेश मेश्राम की बाइक को चोरी कर लिया गया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।