कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने रोपे पौधे, पर्यावरण सुरक्षित रखने शपथ
05-Jun-2023 8:46 PM
सीआरपीएफ जवानों ने रोपे पौधे, पर्यावरण सुरक्षित रखने शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 जून।
विशव पर्यावरण दिवस के अवसर पर 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ मुख्यालय चिकलपुट्टी, कोण्डागांव के द्वारा  कैंप परिसर में कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी-188वीं वाहिनी के नेतृत्व में कैंप परिसर व एसएच-30 पर  वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

इस वाहिनी की  सभी कंपनियों द्वारा संबधित कैम्प व इलाकों में मिशन लाईफ जागरुकता अभियान के तहत पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु शपथ भी ली गई। पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाईफ के बारे में सभी कार्मिकों को जागरुक किया गया तथा  विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधियुक्त पौधों का रोपण किया गया। 

आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए 500 पौधों का रोपण किया गया  तथा यह पौधारोपण अगले कुछ माह तक जारी रहेगा।      

इस मौके पर वाहिनी के कमाण्डेंट भवेश चौधरी ने सभी जवानों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा जवानों को पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए बताया गया। 

पौधारोपण के कार्यक्रम में सीआरपीएफ 188 वाहिनी के अधिकारी एस ए रोजन जिमिक द्वितीय कमान अधिकारी, कमल सिंह मीना उप. कमाण्डेन्ट ंव सीआरपीएफ 188 वाहिनी के सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद थे और सभी ने पौधारोपण किया।


अन्य पोस्ट