कोण्डागांव

शराब बेचते 2 पकड़ाए
02-Jun-2023 9:03 PM
शराब बेचते 2 पकड़ाए

कोंडागांव, 2 जून। कोण्डागांव पुलिस ने अंग्रेजी शराब बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी को भी अग्रेजी शराब अवैध रुप से  बेचते पाये जाने गिरफ्तार किया ।

पुलिस के अनुसार  एक जून को मुखबिरसे सूचना मिली कि जगेन्द्र नाग उर्फ राणा निवासी सोनाबाल अपने कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में रखकर बिक्री करने परिवहन कर रहा है। पुलिस टीम उड़ान बिहान के सामने बाईपास रोड कोण्डागांव के पास हमराह स्टाफ गवाहों के साथ जाकर नाकाबंदी किये। कुछ देर बाद एक स्लेटी रंग का कार आया जिसे रोक कर कार में बैठे व्यक्ति को नाम पता पुछने पर अपना नाम जगेन्द्र नाग उर्फ राणा (39 वर्ष) सोनाबाल का रहने वाला बताया जिनके कब्जे के कार की तलाशी ली गई, कार के बीच सीट में तीन बक्सा अंग्रेजी शराब मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 एक अन्य मामले में क्राइम ब्राच व थाना के टीम के द्वारा एक जून को ग्राम बफना निवासी सुकलचंद देवागन (35 वर्ष)अंग्रेजी शराब अवैध रूप से  ब्रिक्री करते पाये जाने उसके कब्जे से शराब व नगदी जब्त किया।  आरोपी का कृत्य धारा 34 (1) (ख)  आबकारी एक्ट पाये जाने से धारा 34 (1) (ख)  आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट