कोण्डागांव

जुनापानी में पशुओं का टीकाकरण शिविर
02-Jun-2023 9:02 PM
जुनापानी में पशुओं का टीकाकरण शिविर

कोंडागांव, 2 जून। विकासखंड कोंडागांव के ग्राम पंचायत चिलपुट्टी अंतर्गत जुनापानी में टीकाकरण एवं डीटिकिंग शिविर आयोजित किया गया।

शुक्रवार को  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के निर्देशानुसर  डॉ. दीपिका सिदार प्रभारी चलित पशु चिकित्सा इकाई कोंडागांव एवं  प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रभारी पशु औषधालय डोंगरीगुड़ा के संयुक्त तत्वाधान में बहुउद्देशीय पशुचिकित्सा एवम टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 150 पशुओं में टीकाकरण,46 पशुओं में टीकाकरण एवं डेटिकिंग किया गया, 28 बकरियों में कृमिनाशक दवापान,  व  10 पशुओं का उपचार,  5 पशुओं से रक्त नमूने, टीकाकरण हेतु जनजागरूक अभियान और डोर टू डोर सर्वे कर जानकारी दी गई है।

शिविर में सुभद्रा मरकाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, तनुश्री गुहाराय सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मोतीराम परिचारक, अनामिका मांडवी पशुसखी का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट