कोण्डागांव

92 परिवारों को वन अधिकार पट्टा
29-May-2023 10:03 PM
92 परिवारों को वन अधिकार पट्टा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  29 मई। पीसीसी अध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक ने विकासखंड माकड़ी के ग्राम में 92 परिवारों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया।

 कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम एवं गजेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि शंकर मंडावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सगराम मरकाम प्रतिनिधि गौतम साहू जनपद उपाध्यक्ष रामकुमार कश्यप द्वारा विकासखंड माकड़ी के गांवों का धुआंधार दौरा कर वन अधिकार पट्टा ग्राम करमरी 21, ग्राम मीरमीडा में 33  ग्राम मगेदा में 38 पिछड़ा वर्ग परिवारों को वन अधिकार  अंतर्गत कुल 92 परिवारों को पट्टा वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि लगातार पीसीसी चीफ द्वारा अपने विधानसभा में सैकड़ों परिवारों को उनके वन अधिकारी पट्टा दिया जा चुका है। वन अधिकार पट्टा पाकर किसानों खुशी जाहिर कर कांग्रेस सरकार एवं विधायक को धन्यवाद दिया, साथ ही साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट