कोण्डागांव

शांति भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
26-May-2023 9:48 PM
शांति भंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव, 26 मई।  पुलिस ने गांव में शांति भंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार 25 मई को प्रार्थी मानसाय नेताम ग्राम ओटेण्डा ने थाना माकड़ी आकर सूचना दी कि सहादेव कुंवर (42) डोंगरी पारा ओटेण्डा का रहने वाला आये दिन शराब पीकर ग्रामवासियों से झगड़ा करता है, समझाने पर मारपीट करने के लिए दौड़ाता है।

25 मई को भी ग्राम के प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा समझाने पर आरोपी शराब पीकर प्रार्थी के साथ झगड़ा कर रहा था, जो मौके पर पुलिस द्वारा समझाइश देने पर न मानते हुए पुलिस के सामने ही प्रार्थी के साथ झगड़ा करने लगा। जिससे अपराध घटित होने से रोकते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कर थाना माकड़ी में धारा 151 जा.फौ. कायम कर आरोपी सहादेव कुंवर को 25 मई को गिरफ्तार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट