कोण्डागांव

स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी बना रहे आयुष्मान कार्ड
26-May-2023 9:46 PM
स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी  बना रहे आयुष्मान कार्ड

ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं ठप 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 26 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई  हैं।

प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का कहना है किआयुष्मान कार्ड बनाने से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं एवं कर्मचारी अधिकारियों के ऊपर हो रहे प्रताडऩा को देखते हुए विरोध किया गया है। प्रशासन से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी को इस कार्य से पृथक किया जाए अन्यथा जिले के साथ साथ प्रदेश स्तरीय आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कोंडागांव जिलाध्यक्ष अनिल वैद्य के आह्वान पर संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रवीन्द्र तिवारी कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,  प्रफुल्ल कुमार प्रांतीय संयोजक (सीएचओ प्रकोष्ठ), एस. पी. देवांगन उप प्रांताध्यक्ष, कमल चंद्राकर एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ कार्यालय कोंडागांव पहुंच का विरोध प्रदर्शन किए।


अन्य पोस्ट