कोण्डागांव

झीरम घाटी के शहीदों को किया नमन
25-May-2023 8:28 PM
झीरम घाटी के शहीदों को किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 25 मई।
बस्तर के झीरम घाटी में एक दशक पूर्व हुए नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और सुरक्षा बलों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी।

जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने कांग्रेस भवन कोंडागांव में  आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद नंद कुमार पटेल, उनके पुत्र दिनेश पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, अल्ला नूर, योगेंद्र शर्मा सहित अन्य के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,जिला महामंत्री गीतेश गांधी नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ,संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा, मर्दापाल ब्लाक अध्यक्ष सुखराम पोयाम,सचिव शकूर खान,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव तब्बसुम बानो,पार्षदगण योगेंद्र पोयाम,ललिता नेताम,कामदेव कोर्राम,झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष आशिक मेमन,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमन सागर,आई टी सेल प्रदेश सचिव निश्चल लाहौरिया,पूर्व पार्षद राजेन्द्र देवांगन,उमेश साहू,सेवादल के शहर संयोजक आई पी श्रीवास,हीरा दीवान,अजय नाथियाल,राजू देवांगन,लोकमन आदि मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट