कोण्डागांव

गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया
24-May-2023 9:10 PM
गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 मई।
स्थानीय गुरुद्वारा में सिख समाज द्वारा  सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मंगलवार को मनाया गया।

सिख धर्म के लोगों ने बताया कि गुरु अर्जुन देव सिख धर्म के पहले शहीद थे और उनके बलिदान को सिख धर्म में सबसे महान माना जाता है. उनका शहीद पर्व सिख कैलेंडर में तीसरे महीने के जेठ माह के 24वें दिन मनाया जाता है। पश्चिमी कैलेंडर में प्रतिवर्ष मई और जून के महीने में होता है। इस वर्ष 23 मई को है।

सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव को धर्म रक्षक मानवता के सच्चे सेवक के रूप में स्मरण किया जाता है, उनके पिता गुरु रामदास सिखों के चौथे तथा अमरदास सिखों के तीसरे गुरु थे। अर्जुन देव के पुत्र हरगोविंद सिखों के छठे गुरु बने।


अन्य पोस्ट