कोण्डागांव

मामूली बात पर विवाद, चाचा की बिगड़ी तबीयत, मौत, 2 गिरफ्तार
23-May-2023 9:05 PM
मामूली बात पर विवाद, चाचा की बिगड़ी तबीयत, मौत, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोंडागांव, 23 मई।
पुलिस ने अपराधिक मानव वध के दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार थाना कोंडागांव में प्रार्थी मुकेश निषाद आडक़ाछेपड़ापारा कोंडागांव ने 22 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके बड़े पिताजी के लडक़े रोहित निषाद एवं संदीप निषाद  21 मई की रात मोबाईल की बात को लेकर विवाद में उसके घर आकर उसके पिताजी दिनेश निषाद एवं उससे झगड़ा लड़ाई व गाली गलौच किये हैं। जिससे उसके पिताजी की तबीयत खराब हो गई और दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु हो गई।  आरोपियों के खिलाफ धारा 304 भादवि का अपराध सबूत पाये जाने से मर्ग जांच में आरोपियों के विरूद्व धारा 304 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। 

पुलिस अफसरों के निर्देशन में अपराध विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। आरोपी रोहित निषाद एवं संदीप निषाद को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों के विरूद्व अपराध धारा सबूत पाये जाने से रोहित निषाद एवं संदीप निषाद को 22 मई को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट