कोण्डागांव

राजीव को कांग्रेसियों ने किया याद
22-May-2023 1:35 PM
राजीव को कांग्रेसियों ने किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 मई। जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन कोंडागांव में कार्यक्रम आयोजित कर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेसियों ने देश के नव निर्माण में उनके योगदान को याद कर  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा जिला महामंत्री गीतेश गांधी ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन, जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमा देवांगन संयुक्त सचिव शकूर खान, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमन सागर, विधानसभा अध्यक्ष रितेश गुप्ता, झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष आशिक मेमन, शहर उपाधयक जितेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद उमेश साहू, सुषमा देवांगन, युवा कांग्रेस महासचिव कल्पेश दीवान, मण्डल अध्यक्ष जीवन नाग, राजू देवांगन आदि उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट