कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 मई। कोंडागांव जिले के जनपद माकड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत हाड़ीगांव में 3 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। जिसके बाद तीनों महिलाओं को बेहोशी के हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी लाया गया है। तीनों महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
हाड़ीगांव निवासी महिलाएं दसबती सॉरी,कमला मरकाम और राजमन नेताम खेत में काम करने गई थी, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकड़ी लाया गया है।
इस बारे में हाड़ीगांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि 6 - 7 महिलाएं एवं पुरुष खेत में काम करने गए हुए थे,जहां अचानक बारिश शुरू हो जाने के कारण सभी पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिसकी चपेट में तीन महिलाएं आ गई है। तीनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी लाया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी के डॉक्टर ने बताया ुकि तीनों में से एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, स्थिति को देखकर उन्हें आगे हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।