कोण्डागांव

5 पहले ही पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 मई। कोण्डागांव पुलिस ने छेड़छाड़ के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं अन्य 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल को प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश किया कि 12 अप्रैल को बोरगांव का मेला गई थी। रात करीब 9 बजे प्रार्थिया और उनकी सहेलियां के साथ सभी लोग मेला देखने गये थे। मेला में डांस प्रोग्राम देखकर सभी लोग रात करीब 2 वापस घर आ रहे थे।
मेला से कुछ दूर मक्का खेत के पास पहुंचे थे कि उसी समय गोलावण्ड के लडक़े रामचन्द्र कोर्राम एवं उसके अन्य पांच साथी इनके पीछे-पीछे आये और सभी लड़कियों को देखकर सभी लडक़े लोग घेर कर इनका रास्ता रोककर छेडख़ानी करने लगे।
प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में धारा354(घ) 341, 34 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट कर विवेचना में लिया गया। विगत17 अप्रैल को अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का एक आरोपी रामचंद कोर्राम (22) गोलावण्ड डोगरीपारा कोण्डागांव फरार था, उसे 19 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।