कोण्डागांव

केशकाल, 20 मई। स्वामी आत्मानंद स्कूल केशकाल में बच्चों का शारिरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करने के उद्देश्य से 20 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था। शनिवार को इस कैम्प का समापन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम शामिल हुए। विधायक ने इस समर कैंप में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यमवर्ग एवं गरीब तबके के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया था। जिस प्रकार से इस साल 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में आत्मानंद स्कूल की बालक बालिकाओं ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है। इसके लिए बच्चों के साथ साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी बधाई के पात्र हैं। साथ ही साथ जिला प्रशासन की नवीन पहल समर कैंप के माध्यम से बच्चों में शारीरिक बौद्धिक मानसिक एवं तार्किक क्षमता का विकास हो रहा है यह बच्चों के लिए भविष्य में काफी लाभदायक साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, पंकज नाग, श्रीपाल कटारिया, अशफाक अहमद कुरैशी, डीईओ मधुलिका तिवारी, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, बीईओ पी.आर कैमरो, एबीईओ मोइन शेख समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
समर कैंप के सफल आयोजन में शिक्षकगण संध्या श्रीवास्तव, अक्षिता पाठक, हर्ष देवांगन, पूजा यादव, हिमांशी सोनवानी, अनामिका मंडावी, खिलावन पटेल, शिखा बोहरा, श्रेया राजपूत, एवं संतोषी रंगारे की अहम भूमिका रही।