कोण्डागांव

पेंशनरों का सीएम के नाम रोज पत्र भेजने का राज्यव्यापी अभियान
20-May-2023 8:57 PM
पेंशनरों का सीएम के नाम रोज पत्र भेजने का राज्यव्यापी अभियान

केन्द्र के समान 42 फीसदी महंगाई राहत की मांग

कोण्डागांव, 20 मई। छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर राज्य सरकार के पेंशनरों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया से व्यथित होकर प्रदेश के गांव देहात कस्बा से लेकर शहर में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर्स अब प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम रोज-रोज पत्र भेज रहे हैं और तुरंत केंद्र के बराबर 42 फीसदी महंगाई राहत के आदेश जारी करने की मांग कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ कोंडागाँव में जिला के अध्यक्ष एस के घाटोडे की अगुवाई में पेंशनरों ने भाग लेकर मुख्य डाक घर कोंडागाँव के लाल डिब्बे में मुख्यमंत्री के नाम स्वयं के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रेषित किए हैं।

जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि इस राज्यव्यापी अभियान में राज्य के प्रत्येक पेंशनर एवं परिवार पेंशनर को जोड़ा जा रहा है और उन्हें प्रेरित कर रोज-रोज 5 की लिफाफे में निरंतर पत्र को भेजने का अभियान छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है, जो प्रदेश के हर गाँव- शहर जहाँ भी पेंशनर निवास करते हैं, वह मुख्यमंत्री के नाम पत्र पोस्ट कर रहे हंै, यह प्रक्रिया लगातार आदेश जारी होने तक जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर फेडरेशन के संयोजक वीरेन्द्र नामदेव और भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अनिल गोल्हानी, रायपुर के अध्यक्ष पं.आर जी बोहरे तथा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष नीलकण्ठ शार्दूल की उपस्थिति में राज्य पेंशनर्स महासंघ कोंडागाँव जिले में प्रतिदिन पेंशनरों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम महंगाई राहत के लिए लिफाफा प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

प्रथम चरण में बुधवार 17 मई को सेवानिवृत्त कर्मचारी-पदाधिकारी क्रमश: सुरेश कुमार घाटोडे, लोकचंद जैन, बलराम बिसोई, महेंद्र जैन, माइकल लाल साहू व अन्य ने लेटर बॉक्स लाल डिब्बा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 9 फीसदी महंगाई राहत देने की मांग को लेकर व्यक्तिगत मांग पत्र लिफाफा में पोस्ट किये।

जारी विज्ञप्ति अनुसार पत्र में पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे सीनियर सिटीजन पेन्शनर के साथ न्याय करते हुए उन्हें केन्द्र के समान 42 फीसदी प्रतिशत महंगाई राहत देकर उनकी बची हुई जिंदगी को शानदार -जानदार और यादगार बनाने में योगदान करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट