कोण्डागांव

10 साल बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा
19-May-2023 8:59 PM
10 साल बाद भी उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा

एसडीएम से शिकायत करने पहुँचे जनप्रतिनिधि व ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 मई।
केशकाल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत करारमेटा में 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है। लेकिन अब तक उक्त भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्य व सरपंच ने केशकाल एसडीएम के माध्यम से पुन: कलेक्टर को ज्ञापन देकर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने का आग्रह किया है।  

शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करारमेटा में विगत वर्ष 2013-14 में शासन की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु स्वीकृति मिली थी। 2015 में उक्त भवन का 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हुआ। ततपश्चात अज्ञात कारणों के चलते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। आज दिनांक तक लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। 

इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समय समय पर क्षेत्रीय विधायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर व सीएम भूपेश बघेल तक को आवेदन देकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।

जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
इससे नाराज जनपद सदस्य रोहित नाग, सरपंच पति संजीव पोयम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के माध्यम से जिला कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंप कर मामले के उच्चस्तरीय जांच करवाते हुए जल्द से जल्द उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया है। साथ ही जल्द निर्माण कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। 

इस विषय पर केशकाल एसडीएम शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत बाद सीजीएमएससी विभाग के सब इंजीनियर के साथ मौके का निरीक्षण किया गया । 
उक्त निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रोसेस लगा हुआ है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा ।


अन्य पोस्ट