कोण्डागांव

परियोजना सेक्टर अफसर को दी विदाई
19-May-2023 8:56 PM
परियोजना सेक्टर अफसर को दी विदाई

कोंडागांव, 19 मई। आज अनंतपुर परियोजना सेक्टर अधिकारी मीना प्रधान के सेवानिवृत्त होने पर सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी। विदाई समारोह में सरपंच, पूर्व सरपंच दयाल राम नेताम,  डॉ. बीसी साहू, सुखलाल बघेल, सचिव आसमन यादव, जानकी सेठिया,  भुतिन बघेल,  लक्ष्मी नाग  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  और सहायिका उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट