कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 मई। जिला प्रशासन तथा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत 22 मई से 20 जून तक प्रतिदिन प्रात: 6 से 8.30 बजे तक एवं सायं 4.30 से 06.30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सब जूनियर वर्ग में 14 वर्ष तक, जूनियर वर्ग में 17 वर्ष तक के बालिका एवं बालक समूह के खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स, फुटबाल, व्हॉलीवॉल, जूडो, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज का प्रशिक्षण जिले के खेल संघों एवं विभिन्न संस्थाओं के दक्ष प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों द्वारा कराया जाएगा।
इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड फरसगांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एथलेटिक्स एवं शतरंज, केशकाल के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्हॉलीबॉल, माकड़ी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में फुटबॉल, विश्रामपुरी के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्हॉलीवॉल, तथा लाईलीहुड कॉलेज मैदान में व्हालीवॉल, विकासनगर स्टेडियम में फुटबॉल, बालक छात्रावास मैदान में तीरंदाजी एवं जूडो, विकास नगर इण्डोर स्टेडियम में बैडमिंटन कुश्ती एवं बालिका एवं महिलाओं हेतु विशेष आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।
इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खेल सामग्री, खेल मैदान, पौष्टिक आहार एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोण्डागांव दूरभाष नं0 9691314327 पर प्रात: 9 से संध्या 5 बजे के मध्य सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन प्रपत्र कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है एवं विकासखण्ड में पंजीयन प्रपत्र खिलाड़ी संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त करेंगे।