कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 मई। नारायणपुर जिला के शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू किशोर मेश्राम को कोण्डागांव के न्यायालय ने 3 साल जेल और 5000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शिक्षा विभाग के बाबू किशोर मेश्राम को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में 2021 में एसीबी ने गिरफ्तार किया था।
मामले पर लोक अभियोजक दिलीप जैन ने बताया कि, नारायणपुर जिला के आशीष वर्मा से संलग्नीकरण के नाम से शिक्षा विभाग नारायणपुर के बाबू किशोर मेश्राम ने 10 हजार रुपए का रिश्वत मांगा था। इसकी शिकायत एसीबी से की गई। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए किशोर मेश्राम को 10 हजार रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोण्डागांव के अपर सत्र न्यायाधीश पी पॉल होरो न्यायालय में किशोर मेश्राम पर दोष सिद्ध हो गया है, जिसके चलते उसे पांच हजार रुपए के अर्थदंड और 3 साल जेल का सजा सुनाया गया है।