कोण्डागांव

केन्द्र के समान महंगाई राहत और छठवें- सातवें वेतनमान का एरियर की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 मई। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ कोंडागांव जिला के अध्यक्ष चयन के लिए पुराना अस्पताल कोंडागाँव के पास सभा गृह में बुधवार को बैठक हुई, जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री विरेन्द्र नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 46(6) की विस्तार से जानकारी देते हुए दोनों राज्यों के पेंशनरों को इस धारा से हो रही परेशानी से छुटकारा कैसे मिले इस पर अपनी बात रखी और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा केन्द्र के समान 42फीसदी महंगाई राहत देने मे देरी पर आक्रोश जताते हुए तुरन्त केन्द्र के समान बकाया किस्त 9 फीसदी महंगाई राहत के आदेश जारी करने, छठवें वेतनमान का 36 महीने और सातवें वेतनमान का 27 महीने का रुके एरियर का भुगतान करने, सुप्रीम कोर्ट के 15.12.22 के निर्णय के परिपालन में जून व दिसम्बर में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की और पेंशनरों को अपने हक की लडाई के लिए एकजुट होने का आव्हान किया।
बैठक में राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अनिल गोल्हानी, रायपुर के अध्यक्ष पं.आर जी बोहरे ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा कोंडागाँव का गठन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से रिटायर कर्मचारी नेता एस के घाटोडे को जिला अध्यक्ष पद हेतु सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए।
बैठक में उपस्थित महासंघ के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अनिल गोल्हानी ने एस के धातोड़े को अध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र सौंप कर जिले में सम्पूर्ण कार्यसमिति के गठन के साथ साथ जिले के सभी तहसील, विकासखंड में कार्य विस्तार के लिए तथा जिले के अधिकारियों से पेंशनर्स के हित में पत्राचार करने हेतु उन्हें अधिकृत किया।
बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला कोंडागाँव गठन के दौरान क्रमश: कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष नीलकंठ शार्दूल, लोकचंद जैन, बलराम बिसोई, महेंद्र जैन, माईकल लाल साहू आदि उपस्थित थे। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस के घाटोडे ने कोंडागाँव जिला में पेंशनर्स समस्याओं के निदान में हर संभव प्रयास करने का भरोसा देते हुए आभार व्यक्त किया।