कोण्डागांव
ग्रीष्मकालीन क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन
15-May-2023 8:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 15 मई। फे्रंड्स क्लब कोपाबेड़ा के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आज उद्घाटन कोपाबेड़ा के मैदान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी उपस्थित रहे। उन्होंने मैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आसमन कोर्राम, मनोज पटेल, बुधमन सोरी, खेदू, हेमू देवांगन, अविनाश सोरी, गौरव नागे, गोविंद रामटेके, बालचंद नेताम, गणपत कोर्राम, सुकमन, माहंगू, हिमांश उसेंडी, हियांश उसेंडी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे