कोण्डागांव

लकड़ी के गोले से लदा ट्रक घाट के मोड़ पर खराब, घंटों रुक-रूककर लगा जाम
03-May-2023 10:03 PM
लकड़ी के गोले से लदा ट्रक घाट के मोड़ पर खराब, घंटों रुक-रूककर लगा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 3 मई।
  बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाटी में लम्बे समय के अंतराल के बाद एक बार फिर लंबा जाम लगा है। बुधवार दोपहर जगदलपुर से रायपुर की ओर लकड़ी से लोड ट्रक घाटी के मोड़ क्रमांक सातवें मोड़ पर मुड़ते वक्त अचानक ट्रक के पहिए का पट्टा टूटने के रुक गया, साथ ही ट्रक एक ओर झुक गई है जिसकी वजह से ट्रक के पलटने की आशंका भी बनी हुई है।

इधर, मोड़ पर ट्रक खराब हो जाने के कारण घण्टों तक रुक रुक कर जाम लगा रहा। घटना की जानकारी लगते ही केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, टीआई विनोद साहू अपनी टीम के साथ यातायात बहाल करने मौके पर पहुंच गए।

सबसे ज्यादा सकरा मोड़ होने के कारण लगा जाम
ज्ञात हो कि केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 7 अन्य मोड़ों की तुलना में संकरा है तथा उक्त ट्रक सातवें मोड़ में ही खराब हुई है। ऐसे में घाट चढऩे व उतरने वाले मालवाहक वाहनों को मुड़ते वक्त काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इधर, जाम की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात एक ओर से आवागमन बहाल करवाने की कवायद शुरू की गई।

वनवे कर यातायात बहाल  करने में जुटी पुलिस 
उल्लेखनीय है कि घाट में शाम के वक्त वाहनों का आवागमन काफी बढ़ जाता है। ऐसे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आज भी घाट में चढ़ते वक्त छोटे वाहन चालकों द्वारा ओवरटेकिंग करने के कारण घण्टों तक रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा।

समाचार लिखे जाने तक केशकाल पुलिस की टीम के द्वारा एक ओर से आवागमन बहाल करवा दिया गया था। हालांकि रात के वक्त लंबा जाम लगने की संभावनाएं बनी हुई है।

एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जाएगा, जिसके बाद ही यातायात पूर्ण रूप से बहाल हो पाएगी।


अन्य पोस्ट