कोण्डागांव

मरकाम ने बुनागांव में जल जीवन मिशन कार्यों का किया भूमिपूजन
03-May-2023 9:59 PM
मरकाम ने बुनागांव में जल जीवन मिशन कार्यों का किया भूमिपूजन

एकल ग्राम नल जल योजना से 271 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मई।
बुधवार को विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम द्वारा विकासखण्ड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बुनागांव में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम नल जल योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के कार्यों में सहयोग करते हुए जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं घरों में पेयजल की उपलब्धता एवं स्वच्छ जल के उपयोग के लाभों के संबंध में बताया। विधायक द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर ग्राम की समस्याओं की भी जानकारी ली गई। 

ज्ञात हो कि बुनागांव में 162 लाख की लगत से जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर तक पेयजल की आपूर्ति हेतु नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। जिसके तहत बुनागांव में 271 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए ग्राम में 65 हजार लीटर के एक ओवरहेड वॉटर टैंक के साथ घर-घर तक नल कनेक्शन दिये जायेंगें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, तहसीलदार विजय मिश्रा, सरपंच पंचमी कौशिक, जनप्रतिनिधि झुमुकलाल दीवान सहित ग्राम के पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट