कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,3 मई। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोण्डागांव में तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन 2023 के तहत बीते 29 अप्रैल से तेंदूपत्ता खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 में जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के अंतर्गत कुल 13 प्राथमिक सहकारी समितियों के 246 संग्रहण केन्द्रों के माध्यम से 19 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला यूनियन के अंतर्गत वनांचल के 34 हजार 183 तेन्दूपत्ता संग्राहकों से 19 हजार 200 मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी होने पर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से लगभग 7 करोड़ 60 लाख रुपये संग्रहण पारिश्रमिक राशि का भुगतान सीधे संग्राहकों के बैंक खाते में किया जाएगा।
तेंदूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के तहत जिला यूनियन दक्षिण कोण्डागांव के समस्त समितियों का तेंदूपत्ता अग्रिम में विक्रित होने के कारण फड़ों पर हरा पत्ता अग्रिम में नियुक्त क्रेता को परिदान कर दिया जायेगा। तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए जिला यूनियन स्तर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की डयूटी तेन्दूपत्ता संग्रहण हेतु लगाई जा चुकी है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अन्य विभाग के कर्मचारी जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रो में फड़ अभिरक्षक के रूप में लगाई गई है।
जिला यूनियन के अंतर्गत समस्त औपचारिक तैयारी पूर्ण कर खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों से अपील की गयी है कि वे अच्छे गुणवत्ता के 50 नग तेंदूपत्ता की गड्डी बनाकर नजदीकी संग्रहण केन्द्रों में लेकर आयें एवं संग्रहण कार्ड में फड़मुंशी से तेंदूपत्ता के मात्रा की प्रविष्टि अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को सहायक योजनाओं जैसे शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना, मेघावी छात्रवृत्ति योजना, प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 500 गड्डी प्रतिवर्ष संग्रहण करना अनिवार्य है। जिला यूनियन के अंतर्गत सभी 13 समितियों रांधना, माकड़ी, भतवा, मुलमुला, गिरोला, हीरापुर, अनंतपुर, बड़ेकनेरा, मुनगापदर, कोण्डागांव, बयानार-अ एवं बयानार-ब सहित बांसगांव तथा मर्दापाल की तेंदूपत्ता अग्रिम रूप से विक्रय हो चुकी है।