कोण्डागांव

कोण्डागांव, 1 मई। कोण्डागाँव में भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी पलक वर्मा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस व संभाग प्रभारी तुकाराम चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव संभाग सह प्रभारी संदीप वोरा एवं प्रदेश महासचिव व कोण्डागाँव जिला युवा कांग्रेस प्रभारी सूरज कश्यप की गरिमामय उपस्थिति में रविवार दोपहर 12 बजे रेस्ट हाउस कोण्डागाँव में युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की मासिक समीक्षा बैठक आहुत की गई।
यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रितेश गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो पर चर्चा हुई और संगठन को मजबूती करने पर एवं नए कार्यकारणी की विस्तार के विषय में चर्चा हुई बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अभिलाषा पोयम, जिला उपाध्यक्ष कपिल कांत नाग, विधानसभा उपाध्यक प्रियांश चौहान , कल्पेश दीवान विधानसभा महासचिव, गीतेश बघेल, राहुल सोनी, प्रशांत यादव, राजू सोनी, किट्टू, आशीष सोनी एव युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।